रानीगंज/ यह दिन देश के उन सभी इंजीनियरो की मेहनत और लगन को सलाम करने का दिन है। उक्त बातें राष्ट्रीय इंजीनियरिंग दिवस सम्मान समारोह में अदानी ग्रुप एसीसी सीमेंट एवं गुजरात अंबुजा सीमेंट के कलास्टर टेक्निकल हेड ईस्ट कौशिक चैटर्जी ने कहा । उन्होंने कहा कि महान इंजीनियर और भारत रत्न से सम्मानित मोक्षमुंडम विश्वसरिया बाढ़ आपदा प्रबंधन और सिंचाई तकनीक में माहिर थे बिना इंजीनियरो के किसी भी देश का विकास एवं निर्माण संभव नहीं है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ गीत संगीत के प्रस्तुति की गई। गुजरात अंबुजा सीमेंट एवं एसीसी सीमेंट के ओरिजिनल हेड सेल्स केंद्रीय एवं नॉर्थ बंगाल के पदाधिकारी ने बताया कि पूरे भारत में गुजरात अंबुजा सीमेंट एवं एसीसी सीमेंट गुणवत्ता के मामले में सबसे अव्वल है। अवधेश कुमार शर्मा, रीजनल टेक्निकल हेड सुधीर प्रसाद, गुजरात अंबुजा सीमेंट के सीएनएफ किशन दारूका एवं एसीसी सीमेंट के सीएनएफ कमलेश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।