चिरकुंडा। चिरकुंडा के अग्रसेन भवन में नारायणी परिवार व मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा द्वारा दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का समापन राणी सती दादी के श्री ज्योत पूजन व संगीतमय मंगलपाठ से संपन्न हुआ।दादी के विग्रह को फूल से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।गुलाब युक्त गंगा जल से अभिषेक कराया गया।पंडित शंकर शर्मा आदि ने पूजन कराया।
प बंगाल के कोलकाता के स्वेता सराउजी व सुनीता सराउजी एण्ड पार्टी ने संगीतमय मंगलपाठ किया।इसमें 151 सुहागिनों ने भाग लिया।महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।वहीं
भजन गायक तीन बाणधारी भक्त मंडल के अनिल शर्मा,संजय शर्मा,गप्पु शर्मा,टिंकू गाडिया,मानू अग्रवाल ने भजन व रात्रि जागरण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ललिता अग्रवाल,मीरा अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,ज्योति खरकिया,उषा अग्रवाल,खुशबु अग्रवाल,कविता अग्रवाल आदि थे।