पांडवेश्वर। पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिले के पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र स्थित शीतलपुर कोलियरी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान आने वाले है जिसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा जगह-जगह पर बैनर और पोस्टर लगाए गए थे लेकिन बुधवार की रात को सुवेंदु अधिकारी का पोस्टर फटा हुआ देखा गया,इसको लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं में काफी गुस्सा देखा गया। भाजपा ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के उपर पोस्टर और बैनरों को फाड़ने का आरोप लगाया। इस घटना की खबर पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी गुरुवार को उसे इलाके में पहुंचे और शुभेंदु अधिकारी के पोस्टर फाड़ने के पीछे तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया बप्पा चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बैनर फाड़ना, लोगों को वोट देने से रोकना जैसी ही राजनीति करती है उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस का मतलब ही कटमनी बालू चोरी और कोयला चोरी है उन्होंने कहा कि तृण्मुल कांग्रेस जितना भाजपा के पोस्टर फाड़ेगी उनका विरोध करेगी, इसमें भाजपा का ही फ़ायदा होगा और उसका जवाब आम जनता तृणमुल कांग्रेस को वोट में देगी।
वही पांडवेंश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस युवा अध्यक्ष नीताई मंडल ने बप्पा चटर्जी के इन सभी बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बप्पा चटर्जी 3 दिनों के लिए जिलाध्यक्ष बने हैं भाजपा के लिए यह गौरव की बात है कि वह अभी इलाके में बैनर और पोस्टर लगा पा रहे हैं। तृणमुल पर लगाए गए आरोप को निराधार है निताई मंडल ने कहा कि बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस केवल विकास मूलक कार्य के अलावा और कुछ नहीं करती है