रानीगंज। रानीगंज एनएसबी रोड अग्निशमन कार्यालय के समीप भारत का सुप्रसिद्ध कॉस्मो बाजार मॉल का विधिवत्त उद्घाटन हुआ। मॉल के गणेश पोद्दार डायरेक्टर ने बतलाया कि रानीगंज में 35 वा शाखा खोला गया है रानीगंज कोईलांचल में बेहतर पोटेंशियल देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि आसनसोल दुर्गापुर की जगह और रानीगंज शहर माल के लिए उपयुक्त है। इस मॉल में नवजात बच्चों के कपड़ों से लेकर सभी तरह के कपड़े उपलब्ध हैं ग्राहकों की सेवा में एवं विश्वास में खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा इसी वर्ष हमारे कंपनी के 40 मॉल विभिन्न राज्यों में स्थापित हो जाएंगे कपड़े कि गुणवत्ता एवं सही मूल्य पर ग्राहकों के विश्वास पर खरा इस कंपनी के मॉल जितने भी हैं सभी सफल है रानीगंज कोयलांचल के लोगों का आशीर्वाद मिलने से इस शहर का मोल आने वाले दिनों में सफल होगा यह हमें पूरा विश्वास है इस मौके पर समाजसेवी राजीव बाजोरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।