चिरकुंडा। प्रेरणामय महिला समिति चिरकुंडा के द्वारा चिरकुंडा के तालडांगा रेलवे क्रासिंग के पास प्रकृति फार्म (एफसीआई गोदाम) में नौ दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम पैर एवं कैलिपर्स शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए समिती के सुनीता अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर 30 सितम्बर से प्रारंभ होगा जो 8 अक्टुबर तक चलेगा। कहा कि यह शिविर महावीर सेवा सदन कोलकाता के माध्यम से की जा रही है।शिविर में जो भी लोग जरुरत मंद है वो इससे लाभ ले सकते है यह शिविर उनके लिए है जो पैर या कैलिपर्स (पोलियो ग्रस्त) लगवाना चाहते है वो आकर यहां नामांकन कराकर कृत्रिम पैर लगा सकते है।शिविर को सफल बनाने में समिति के सुनीता अग्रवाल के अलावे शोभा अग्रवाल,श्रुति दुधानी,रीता गढ़याण आदि जोर-शोर से लगे हुए हैं।