चिरकुंडा।चिरकुंडा निचे बाजार स्थित अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में शनिवार को सावन महोत्सव सह मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगीता में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्राएं शामिल हुई।इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य डाॅ अशोक कुमार वर्मा ने बताया की मेंहदी क्वीज में प्रथम स्थान आस्का कुमारी,द्वितिय रीतिका नियोगी व तृतिय वृद्धिश्री पाण्डेय को विद्यालय के सचिव निलय गढ़याण ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता राय,बाबी कुमारी साव सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजुद थे।