दुनिया में लगभग सारे लोग सिर्फ अपने लिए जीते हैं पर मानव इतिहास में ऐसे कई मनुष्यों के उदहारण हैं जिन्होंने अपना तमाम जीवन परोपकार और दूसरों की सेवा में अर्पित कर दिया। मदर टेरेसा भी ऐसे ही महान लोगों में एक हैं जो सिर्फ दूसरों के लिए जीते थी!
मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त, 1910 को स्कॉप्जे (अब मसेदोनिया में) में हुआ। कोलकाता के वरिष्ठ पत्रकार सज्जन पारीक प्रत्येक वर्ष मदर टेरेसा के जन्मदिन पर उनके तेल चित्र पुष्प चढ़ा कर और बच्चों में टॉफी मिठाई बाट कर उनका जन्मदिन मनाते हैं।