नौशाद ने मृत छात्र के परिवार से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ममता से लगाई न्याय की गुहार

नदिया, 17 अगस्त । भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने गुरुवार को नदिया जिले के रानाघाट स्थित मृत छात्र के मामा के घर गये थे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से बात की।

उन्होंने इस बात की जांच की मांग की कि जादवपुर विश्वविद्यालय छात्र की मौत की घटना में गिरफ्तार लोगों को रैगिंग करने के लिए कौन उकसा रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से न्याय की गुहार लगाई है।

नौशाद ने छात्रों की मौत के पीछे जादवपुर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि रैगिंग में जान गंवाने वाला शख्स मेधावी था। इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे भी मेधावी हैं। तो रैगिंग के लिए कौन उकसा रहा है?

उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त की रात प्रथम वर्ष के छात्र की मौत हो गई थी। मृत छात्र नदिया के बगुला का रहने वाला है। नाबालिग छात्र ने बंगाली वर्तनी पर शोध करने का सपना देखा था। छात्र की मौत में रैगिंग की थ्योरी जोर पकड़ रही है। पुलिस ने इस घटना में चार पूर्व और पांच वर्तमान छात्रों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ से एक के बाद एक विस्फोटक जानकारियां सामने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?