बीरभूम. बीरभूम जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के नव ग्राम से अपहृत एक नाबालिका को नलहाटी थाना पुलिस ने जांच करते हुए झारखंड के रांची से बरामद कर बीरभूम लाई है. पुलिस ने बताया की नव ग्राम निवासी एक अभिभावक ने गत पांच जुलाई को अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दायर किया था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित नबालिका के पिता ने बताया कि 2 जुलाई को ही उनकी पुत्री को उनके गांव के पास के रहने वाला एक युवक अपहरण कर उसे ले गया है. मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने उक्त युवक के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पता किया कि उक्त युवक झारखंड के रांची में मौजूद है. इसके बाद नलहाटी थाना पुलिस की एक टीम गठित कर झारखंड रांची पहुंची. शनिवार रात नाबालिक को बरामद कर घृत आरोपी को गिरफ्तार कर बीरभूम लेकर पहुंची. रविवार को घृत आरोपी साईमर शेख को रामपुरहाट महकमा अदालत में भेज दिया गया है. पुलिस ने अदालत में आरोपी को रिमांड में लेने हेतु आवेदन किया है.