कोलकाता, 10 अगस्त । जादवपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को अपने छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत की जांच के लिए सात सदस्यीय आंतरिक समिति का गठन किया है। यह समिती छात्रावास भवन की बालकनी गिरकर हुई मौत की जांच करेगी।
बयान में कहा गया है, “कल रात मुख्य छात्रावास में यूजी-1, बंगाली विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू के साथ हुई बेहद दुखद घटना की जांच के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष विज्ञान के डीन प्रोफेसर सुबेनॉय चक्रवर्ती होंगे।”
कमेटी को 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को सौंपनी है।
गौरतलब है कि कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एक छात्र की बुधवार रात कथित तौर पर विश्वविद्यालय के छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद गुरुवार तड़के मौत हो गई।
सहपाठियों द्वारा उसे रात में ही पास के जादवपुर स्थित केपीसी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
मृतक कुंडू बंगाली विभाग के प्रथम वर्ष का छात्र था और राज्य के नादिया जिले का रहने वाला था। आरोप है कि रैगिंग की वजह से उसकी जान गई है।
