चिरकुंडा। चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 में जलापूर्ति व लाइट की मांग को लेकर निर्वतमान पार्षद सुशील चंद्रवंशी वार्ड के नागरिकों के साथ बुधवार से नगर परिषद कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं।चंद्रवंशी ने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नही होगी वे धरना पर बैठे रहेगें।
चंद्रवंशी ने कहा की जलापूर्ति व लाइट उपलब्ध कराने की मांग को लेकर वे कई बार नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दे चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस है।जिस कारन उनको नागरिकों के साथ बाध्य होकर धरना पर बैठना पड़ा है।उन्होने कहा कि उनके वार्ड के सोनारडंगाल सहित आस पास के क्षेत्रों में करीब 60 घरों में शहरी जलापूर्ति योजना का पानी सुचारू रूप से नही मिल पा रहा है परंतु प्रत्येक माह इनलोगों को पानी का बील का भुगतान करना पड़ रहा है।पानी नही मिलने के कारन ये लोग काफी परेशान हैं।
वहीं चंद्रवंशी ने कहा कि उनके वार्ड के सोनारडंगाल में कई जगहों पर काफी दिनो से लाईट खराब है।जिस कारन रास्ते में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।लाईट नही रहने के कारन पिछले तीन वर्षो से यहां के लोग लगातार अंधेरा का सामना कर रहे हैं।
धरना में सुशील चंद्रवंशी के अलावे आकाश चंद्रवंशी,अशोक साव,संदीप चंद्रवंशी,शेखर रवानी,गोविन्द रवानी,गोपाल साव,सौरभ पाण्डेय,विजय मंडल,संजय साव ठठेरा,पंचू साव,भूषण साव,सुरेन्द्र पाण्डेय आदि थे।