अंडाल—-: अंडाल ब्लॉक के मकुनदपुर यज्ञशाला स्थल पर भाजपा रानीगंज मंडल 3 की ओर से एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया,इस कर्मी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व पूर्व मेयर व पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा पंचायत चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में तृणमूल सरकार का कार्यकाल महज 6 माह है। ये सरकार जल्दी जायेगी.क्यों की बंगाल में सरकार नही सर्कस चल रहा है।
उन्होने कहा बहुमत की सरकार कैसे गीरेगी, यह केवल मैं ही नही कह रहा हूं, हमारे बड़े बडे नेता भी कहते प्रदेश अध्यक्ष सुकांत बाबू ने भी कहा. सुकांत बाबू के बाद कई बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी यही बात कही है।सभा को श्रीदीप चक्रबर्ती(छोटन) श्यामल बाग्दी ,संजय यादव और मंडल 3 के अध्यक्ष शंभू पासवान आदि ने संबोधित किया,सभा के बाद जितेंद्र तिवारी से पत्रकारों ने पुछा की भाजपा नेता किस नंबर पर बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार गिरने की बात कर रहे हैं? तो जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बंगाल में कागज पर तो सरकार चलती है, लेकिन हकीकत में नहीं. भाजपा नेता जितेंद्र कुमार तिवारी ने बैठक के अंत में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार के कई नेता और मंत्री भ्रष्टाचार और चोरी के आरोप में जेल में हैं। कई अन्य लोग भी जेल जाने की कतार में हैं. तो पश्चिम बंगाल में लिखित में तो सरकार है लेकिन हकीकत में नहीं. यहां सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. उन्होने ने कहा कि छह महीने के अंदर यह सर्कस दोबारा नहीं चलेगा।