रानीगंज/ संत निरंकारी मिशन रानीगंज शाखा की ओर से राम बगान सदानंद चक्रवर्ती लेन में रक्तदान शिविर एवं बाल समागम समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिशन की ओर से आयोजित समागम में बच्चों ने संत निरंकारी मिशन के उद्देश्य पर आधारित गीत प्रस्तुत की एवं समालोचना सभा की गई। रानीगंज शाखा के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हम लोग रक्तदान शिविर आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी एक सौ रक्त यूनिट संग्रह का लक्ष्य हम लोगों ने निर्धारित किया था। वह पूरा करने में सक्षम रहें । आज के इस समारोह में लगभग सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित एमआईसी एवं पार्षद दीवेनदु भगत ने कहा कि काफी सरल सहज तरीके से यह मिशन मानव सेवा को लेकर काम करते है। सबसे बड़ी बात तो यह है यहां किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। इस क्षेत्र के प्रमुख राम इकबाल सिंह ने कहा कि हम लोगों का मिशन है मानव सेवा और हम लोग मानते हैं प्रत्येक व्यक्ति एक महान व्यक्ति है ।आज हम लोगों के कार्यक्रम बाल समागम में प्रमुख रूप से यही प्रयास किया जाता है कि बच्चे कैसे संस्कारी बने ।यहां संस्कार को विकसित करने का प्रयास किया जाता है। यह बच्चे ही भविष्य है। कार्यक्रम के संयोजक राम कुमार साव ,नवल किशोर साव ,उत्तम बर्मन प्रमुख थे।