राजस्थान परिषद द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजन रविवार 13 अगस्त को स्थानीय ओसवाल भवन के सभागार में भव्य रूप से मनाया जायेगा। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे असम के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाब चंद जी कटारिया।
आयोजन की जानकारी देते हुए परिषद के महामंत्री श्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने बताया कि आगामी रविवार 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे से स्थानीय ओसवाल भवन के सभागार में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री बनवारी लाल सोती तथा प्रधान अतिथि रहेंगे अखिल भारतवर्षिय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया।
इस अवसर पर परिषद द्वारा प्रकाशित 40 वीं स्मारिका ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का लोकार्पण भी महामहिम के कर कमलों से किया जायेगा। इस भव्य आयोजन में कोलकाता स्थित 60 से भी अधिक राजस्थानी संस्थाओं का समावेश होगा ।