कोलकाता: कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) पश्चिम बंगाल के चैप्टर की एक भव्य राज्यव्यापी बैठक कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आयोजित की गई। इस सम्मेलन में केट के केंद्रीय व पश्चिम बंगाल के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाला, राष्ट्रीय सचिव सुमित अग्रवाल, क्षेत्रीय आयोजन सचिव (पूर्वी भारत) मिस सिद्धि जैन, बंगाल चैप्टर के चेयरमैन विश्वनाथ अग्रवाल, अध्यक्ष कुमार एम अजमेरा, महासचिव मधुसूदन बनर्जी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार जालान, संयोजक प्रकाश अग्रवाल व पवन जाजौदिया एवं कैट के अन्य कार्यकारी सदस्य और विभिन्न जिलों से कैट पश्चिम बंगाल के सदस्यों सहित करीब ३०० व्यापारियों ने हिस्सा लिया I
CAIT भारत के 40,000 व्यापारिक संगठनों और 8 करोड़ व्यापारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रमुख व्यापार संघ है जो भारत के व्यापारिक समुदाय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। व्यापारियों और सरकार के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने के साथ केट देश के घरेलू व्यापार के उन्नयन कार्य व आधुनिकीकरण सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी प्रभावी ढंग से काम कर रहा है। श्री कुमार अजमेरा ने व्यापारी भाइयों का स्वागत किया।
सुभाष चंद्र अग्रवाला ने अपने व्यापारी भाइयों का अभिनंदन करते हुए बताया कि मेटा (व्हाट्सएप ) ने कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ साझेदारी की है और यह समझाया कि भारत के छोटे और मध्यम व्यापारियों को व्यापार में अधिक से अधिक मुनाफा कैसे मिले। बैठक में छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाने और उनकी डिजिटल उपस्थिति बढ़ाने के लिए सहयोग के अवसर तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक के दौरान, मेटा के ट्रेनर्स ने छोटे व्यापारियों को अपने नेटवर्क का विस्तार करने और व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचने में सहायता करने में व्हाट्सएप के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। मेटा ने भारत में 1 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल जागरूकता और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने में कैट का समर्थन करने के लिए मेटा की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
CAIT के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खंडेलवाल जी ने मेटा की इस महत्वपूर्ण पहल पर सहयोग के लिए मेटा टीम की हार्दिक सराहना की। CAIT और मेटा के बीच इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य व्यापारियों को सशक्त बनाने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी और डिजिटल उपकरणों का लाभ उठाना है। साथ मिलकर, वे भारत में अधिक लचीले और डिजिटल रूप से सक्षम व्यापारिक समुदाय के लिए मार्ग प्रशस्त करना चाहते हैं।
दोनों अपने साझा मिशन में ठोस प्रगति करने और भारत में छोटे व्यापारियों के लिए अधिक डिजिटल रूप से समावेशी और समृद्ध भविष्य की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं।
इस बैठक में पश्चिम बंगाल के व्यापारियों की समस्याओं पर भी विशेष सत्र हुआ। जीएसटी कर प्रणाली के सरलीकरण, ई-कॉमर्स व्यापार में विदेशी कंपनियों द्वारा लगातार किए जा रहे कानून एवं नियमों के उल्लंघन और रिटेल व्यापार में लागू सभी तरह के कानूनों की समीक्षा के लिए कैट देश में व्यापक अभियान चलाएगा।