दुर्गापुर आरपीएफ ने ई-टिकट मामले में व्यवसाई को सिटी सेंटर से किया गिरफ्तार

 

दुर्गापुर। आसनसोल रेल मंडल के अधीन दुर्गापुर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित एक दुकान पर छापामारी अभियान चलाकर फर्जी रूप से ई-टिकट बनाने के आरोप में एक व्यवसाई को गिरफ्तार किया है.इस दौरान स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. दुर्गापुर आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक प्रवीन कुमार गुप्ता ने बताया की छापेमारी के दौरान कुल छह लाइव (भविष्य की यात्रा) के रेलवे ई-टिकट बरामद किया गया है जिसका मूल्य 31359.60 रुपए तथा ओल्ड 13 टिकट जब्त किया गया. जिसका कुल मूल्य 12450.90 रुपए आंका गया है. श्री गुप्ता ने बताया की आईआरसीटीसी की व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी का उपयोग करके उक्त टिकट बनाया गया था. जैसा कि यह स्पष्ट था कि दुकान में व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी का उपयोग करके रेलवे आरक्षण ई-टिकटों की खरीद और आपूर्ति का अवैध कारोबार किया जा रहा था.उक्त मामले की छानबीन के बाद दुकानदार को गिरफ्तार किया गया .आरोपी के खिलाफ 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पेशी के बाद न्यायालय ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?