आसनसोल। तृणमूल कांग्रेस पार्षद ने अपने ही पार्टी तृणमूल कांग्रेस विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला. पार्षद ने तृणमूल कांग्रेस विधायक के ऊपर कई आरोप लगाये. आसनसोल नगर निगम के 78 नंबर वार्ड के पार्षद अशोक रुद्र ने मंगलवार दोपहर बार्नपुर शहर स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर कहां कि रानीगंज विधानसभा के विधायक सह आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण(अड्डा )के चेयरमैन तापस बनर्जी अपनी शक्ति दुरुपयोग कर आसनसोल दक्षिण विधानसभा में कार्यक्रम में शामिल हुए.स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र ने आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम उन्हें बताए बिना आयोजित किया गया था और पार्षद यहीं नहीं रुके और उन्होंने तापस बनर्जी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुऐ कहां कि
वह अन्य दूसरे सामाजिक संस्थान को भी मना करते हैं कि वो अपने किसी भी कार्यक्रम में अशोक रुद्र को अमंत्रित न करें। पार्षद अशोक रुद्र ने आगे कहा कि इसकी सुचना पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र चक्रवर्ती एवं मेयर बिधान उपाध्याय को दिया है जिन्होनें आश्वासन दिया है इस विषय पर वह तापस बनर्जी से बात करेंगे.
वही इस संबंध में रानीगंज के विधायक सह आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण(अड्डा )के चेयरमैन तापस बनर्जी ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया।
