रानीगंज/ मेला तिया दा पंजाब के संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन रानीगंज के पंजाबी मोड़ मिडवे होटल के सभागार में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम पंजाबी मोड़ सिख महिलाओं की तरफ से आयोजित किया गया। महिलाओं ने हाथों में हरी चूड़ियां ,कानों में झूमके ,माथे पर मांग टीका एवं सोलह सिंगार से सज कर करके कार्यक्रम में पंजाबी गिद्दे नृत्य की प्रस्तुति करके पूरे शहर का वातावरण पंजाबमय बना दिया। किरनजीत कौर, रमनदीप कौर ,गगनदीप कौर ,कुलविंदर कौर आदि महिलाओं ने बताया कि मेला तिया दा कार्यक्रम सावन महीने में मनाया जाता है। सावन के महीना में हरियाली के प्रति सभी को जागृत करना एवं इस कार्यक्रम में विविधता में एकता का देश का स्वरूप देखने को मिलता है महिलाएं आकर्षक साज-सज्जा वाले झूले में झूलते हुए आनंदित महसूस करती हैं। कार्यक्रम में खीर एवं मालपुआ प्रमुख भोजन में। देर रात तक गीतों की प्रस्तुति पर पंजाबी ढोल पर महिलाएं नृत्य करती रही। सरदार राजपाल सिंह ने बताया कि यह महिलाएं सामाजिक कामों में भी आगे रहती हैं एवं सेवा के कामों में भी हमेशा लगी रहती हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार इंदर सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन पंजाब में देखा जाता है रानीगंज पंजाबी मोड की सिख समाज की महिलाएं जहां पंजाब के विभिन्न त्योहारों का आनंद कार्यक्रम का आयोजन करके उठाती है वहीं सामाजिक कामों में भी सबसे आगे रहती है।
