चिरकुंडा।चिरकुंडा के तालडांगा स्थित इमामबाड़ा में चिरकुंडा, कुमारधुबी व बराकर के कई मुहर्रम अखाड़ा के सदस्यों की बैठक बराकर अखाड़ा के सदर खलील खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और इसे सभी अखाड़ा संचालकों को मानना पड़ेगा । कोई भी सदस्य शराब के नशे में अखाड़ा में शामिल नहीं होगा । शराब बंदी के साथ-साथ आपसी सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा किया गया और जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने की बात कही गई।सही ढंग से जुलूस व सुचारू रूप से ट्रैफिक को लेकर सभी सात अखाड़ा से पांच-पांच वोलेंटियर यानि 35 वोलेंटियर तैनात किया जाएगा । सभी अखाड़ा अच्छे तरीके से अपने-अपने खेल दिखाने का काम करेंगे।बैठक में बराकर अखाड़ा,चिरकुंडा नीचे बाजार,सोनारडंगाल,शाही मुहल्ला,कुशडंगाल,कादिर मुहल्ला,तालडांगा व बाघाकुरी अखाड़ा के सदस्य मौजुद थे। मौके पर खलील खान,फिरोज खान,मोइज खान,मुख्तार अंसारी,मो आरिफ अली,शौकत खान,जियाउद्दीन शाह,जुब्बा खान, टीपू हुसैन, इरशाद खान, फारूक हुसैन,शेर खान,जाहिद इस्लाम,जॉनी,शाहरुख खान, गुड्डू हैदर,वकिल रेजा,गुडनू हैदर,राजा हुसैन आदि थे।
