बर्दवान। राज्य में 8 जुलाई को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिस तरह से वोट लूटने, बूथ कब्जाने और हिंसा की घटना हुई, उसके खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर राज्य के कई बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की.सभी विपक्षी दलों की मांग के अनुरूप पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक के आमलाजरा इलाके के बूथ संख्या 144, 145 और 151 तथा बनकाटी के बूथ संख्या 19, 20 पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में आज दोबारा चुनाव कराया गया. क्षेत्र के मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भय और बिना किसी व्यवधान के मतदान किया और इस तरह मतदान करने से मतदाता खुश हैं. हालांकि, कुछ बूथों पर विपक्षी पार्टी का कोई भी बूथ एजेंट नजर नहीं आया।