रानीगंज। पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में रानीगंज ब्लॉक के बल्ल्वपुर ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल के आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक, एवं आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा पहुंचे। अभिजीत घटक के नेतृत्व में बल्लवपुर के साहेबगंज से एक महा जुलूस निकाला गया। जो बल्ल्वपुर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। तृणमूल के महा जुलूस का नेतृत्व अभिजीत घटक ने किया। साथ ही इलाके के सभी तृणमूल प्रार्थी भी जुलूस में मौजूद थे। बैंड बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जिसके पश्चात अभिजीत घटक ने एक सभा के दौरान अपना वक्तव्य में कहा कि बंगाल के लोगों ने 34 वर्षों के सीपीएम के राज को खत्म कर मां माटी मानुष की सरकार बनाई। इसके बाद तृणमूल सरकार ने लोगों के जन्म से लेकर मृत्यु तक के प्रकल्प लागू किए। आज ऐसा कोई घर नहीं है जो ममता बनर्जी द्वारा दिए जा रहे प्रकल्प की सुविधा ना लेता हो। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि मई महीने में पंचायत का चुनाव होने वाला था जब पंचायत चुनाव में देरी होने लगी थी तो विपक्षी दलों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया कीकि तृणमूल पंचायत चुनाव जानबूझ करकि तृणमूल पंचायत चुनाव जानबूझकर देरी करवा रही है अब जबमहीने में चुनाव की तारीखों की घोषणा की तो उसी विपक्षी दलों ने कहा कि इतनी जल्दी पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई। इसके आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सभी सीटों पर उसने प्रार्थी नहीं दे सकी इसका कारण यह है कि उसे प्रार्थी नहीं मिल रहे हैं वह जनता के साथ नहीं रही है जनता के साथ अगर कोई रहा है तो वह तृणमूल पार्टी है। लोगों के सुख-दुख में पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा लगे रहते हैं।
