
जामुड़िया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुनुस्तोड़िया कोलियरी स्थित भाजपा अंचल पार्टी कार्यालय में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने डा मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और सभी के बीच में मिठाई बाटे गए। इस दौरान उनके जीवन तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया और इस दौरान उपस्थित सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए गए। इस मौके पर भाजपा जिला नेता संतोष सिंह, राजू मंडल, सुनील नोनिया,उत्तम बाउरी, अजीत राम, अरुण प्रसाद, सुभम पासवान, जय प्रकाश आदि सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।
जन्म जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला नेता संतोष सिंह डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके कार्यों का स्मरण किया। उन्होंने ने कहा कि बंगाल विभाजन को लेकर डाॅ. मुखर्जी की भारतीय समाज की रक्षा के दृष्टिगत महत्ती भूमिका को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने या उस पर बहस की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही की थी।श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जन संघ की नींव रखी थी. उन्होंने उस समय कश्मीर में दो प्रधानमंत्री का विरोध किया. जम्मू-कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 का विरोध शुरू किया. उन्होंने एक देश में दो विधान, एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे जैसे नारे दिए.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा किये गए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
