
– सभी वर्गों में समान रुप से लोकप्रिय थी वात्सल्यता की प्रति मूरत शांति देवी जोशी
कोलकाता । पारीक सभा महिला समिति ने अपने पूर्व अध्यक्ष शांति देवी जोशी के निधन पर शनिवार को पारीक भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । पारीक सभा के अध्यक्ष मुलतान पारीक ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आना जाना जीवन का एक क्रम है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि किसने अपना जीवन कैसे जिया । राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने कहा कि शांति देवीजी को हमलोगों ने हमेशा अपने पारिवारिक गार्जियन तौर पर देखा। वात्सल्यता की प्रतिमूर्ति शांति देवी जी के स्नेह अपनत्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता । सीएस अशोक पारीक , सालिगराम पुरोहित , विजया पारीक ने कहा – पारीक सभा महिला समिति के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही थी । सभा के मंत्री चंपालाल पारीक ने कहा कि घर हो या समाज शांति देवी जी ने दोनों ही जगहों पर नई पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित किया है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए दुर्गा व्यास ने कहा कि शांति देवी जी का जीवन सभी के लिए प्रेरक रहा है । घर , समाज और परिवार तीनों ही जगह में उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया है ।उनके निधन से समाज में आई शून्यता को भर पाना जल्द संभव नहीं होगा । पारीक सभा महिला समिति की अध्यक्ष संपत जोशी सहित सुमन पुरोहित , विजया पारीक , राजश्री पारीक , शारदा पारीक ( कालू) , शारदा पारीक ( नापासर) , परमेश्वरी पारीक , मीरा पारीक , मंजू पारीक , शर्मिला पारीक , नीलम पारीक , मुक्ता पारीक , वंदना पारीक , दुर्गा व्यास , राजस्थान ब्राह्मण संघ स्वयं सिद्धा की रेणु शर्मा , संगीता नांगला , तथा पारीक सभा के प्रकाश जोशी , संजय जोशी , विकास पारीक , विक्की पारीक , अरुण पारीक , विकास जोशी , शिवरतन पारीक , कृष्ण कुमार पारीक , विजय पारीक , बाबूलाल पारीक , विमल मल्लावत, भीखाराम पारीक ,देवकिशन पाण्डिया, जवाहरलाल व्यास , प्रभुदयाल पारीक, अजय पारीक , बजरंगलाल पारीक , कन्हैया लाल पारीक व अनेकों गणमान्य लोगों ने समाजसेविका शांति देवी जोशी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।शांति देवी जोशी के परिवार ओर से पुत्र बनवारी जोशी, राजेश जोशी, पौत्र सिद्धार्थ जोशी एवं पौत्र वधू स्वाति जोशी ने सामाजिक इस जुड़ाव के लिए सभी के प्रति आभार जताया ।
