
रानीगंज/कोयलांचल की खेलकूद की सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स असेंबली के तत्वधान में एक दिवसीय इंट्रा क्लब टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए संस्था के प्रमुख पदाधिकारी एवं समाजसेवी सतीश खेमका ने कहा कि स्पोर्ट्स समली संस्था बच्चों को खेलकूद के प्रति महारत हासिल करवा रही है प्रत्येक तरह के खेल कूद के इंडोर वातानुकूलित कक्ष का निर्माण किया गया है प्रशिक्षक भी उपलब्ध है एवं निरंतर कोई ना कोई खेल जिला स्तर का आयोजित किया जाता रहता है टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एक सौ से ज्यादा प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया पूरे उल्लास के साथ खेल का आनंद उठाया गया एवं समापन समारोह में पुरस्कृत करके उनका सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष कमलनयन झुनझुनवाला एवं सचिव मनोज शर्मा ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बच्चों में खेलकूद के प्रति जागरूकता लाने के लिए संस्था के सदस्य निरंतर प्रयासरत रहते हैं विभिन्न तरह के खेलों का इंतजाम यहां उपलब्ध है। कार्यक्रम के चेयरमैन अनूप गुप्ता ने कहा कि रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली परिवार के बच्चे जहां शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं वही खेलकूद के क्षेत्र में भी परचम लहरा रहे हैं जिला स्तर एवं राज्य स्तर में विभिन्न खेलों में टॉपर हो रहे हैं।
