अभिषेक बंद्योपाध्याय ने तृणमूल कांग्रेस उमीदवारों के समर्थन में सालानपुर में जनसंपर्क और रोड शो किया

सालानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस उमीदवारों के समर्थन में आज तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय ने पश्चिम बर्दवान जिले के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सालानपुर ब्लॉक में जनसंपर्क कार्यक्रम और रोड शो किया। इस मौके पर अभिषेक बंद्योपाध्याय के रोड शो कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, जमुड़िया विधायक हरेराम सिंह, बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी,प्रदेश टीएमसी नेता वी शिवदासन दासू,आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष एवं आसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक, उपमेयर वसीम उल हक आदि सहित तमाम तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।


इस दिन अभिषेक बनर्जी हेलीकॉप्टर से हिंदुस्तान केबल्स ग्राउंड में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरे, इसके बाद अभिषेक बंदोपाध्याय ने 18 फीट ऊंची कार में बैठकर डीएबी स्कूल मैदान के सामने मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, इसके साथ उन्होंने सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाऐ।
डीएबी स्कूल मैदान से यह रोड शो डाबर मोड़ होते हुए अामडांगा मोड़ पर समाप्त हुआ। इस रोड शो के ढाई किमी लंबी पूरी सड़क पर आज सुबह से ही लोगों की उत्सुक भीड़ का कब्जा था।
हालांकि आमडांगा मोड़ पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने उत्साहित होकर कहा कि आज बाराबनी आये और एक छोटा सा ट्रेलर दिखाया है आगे उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद वह दिल्ली में दस लाख लोगों के साथ रैली करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे दिल्ली के सामने न झुके हैं और न झुकेंगे. जहां तृणमूल कांग्रेस लक्ष्मीभंडार के जरिये महिलाओं को 500 से 100 रुपये दे रही है, वहीं बीजेपी आधार लिंकिंग के नाम पर लोगों से रूपये ले रही है. इसलिए जनता को तय करना है कि उनके साथ कौन रहेगा. दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ गारंटर हैं.लेकिन पश्चिम बर्दवान का सबसे बड़ा चोर भाजपा के नेता जीतेंद्र तिवारी है।नारदा से कागज में लपेटकर पैसे लेने वाले शुवेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं।.इसलिए उन्होंने लोगों को होने वाले इस पंचायत चुनाव में एक इंच भी जमीन छोड़ने से मना किया.इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया।

 

,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?