
आसनसोल : बंगाल के जाने-माने उद्योगपति व समाजसेवी, मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी व कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने बुधवार को हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी कंपनी के द्वारा प्रायोजित पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी सीमा दत्ता चटर्जी ने एक बार फिर से देश का डंका बजाया है। अग्रवाला ने कहा कि सीमा दत्ता चटर्जी ने हांगकांग में एशियाई विशिष्ट अफ्रीकी संयुक्त सुसज्जित और क्लासिक पावरलिफ्टिंग और बेंचप्रेस चैंपियनशिप 2023 में भाग लिया। २७ जून को उन्होंने इक्विप्ड बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता और २८ जून को क्लासिक बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता है। उन्हें सबसे मजबूत महिला का भी पदक प्रदान किया गया ।

उन्होंने चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक, एक क्रांश पदक और सबसे मज़बूत महिला के पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया।सीमा दत्ता चटर्जी ने अपने प्रदर्शन के लिए अपने कोच और मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला जी का बहुत आभार व्यक्त किया और कहा की सुभाष अग्रवला जी की कंपनी ने मुझे प्रायोजित किया तभी मैं इतनी दूर पहुंची हूं अभी और आगे जाना है और देश का मान बढ़ाना है। सुभाष अग्रवाला ने कहा कि यह देश के लिए और हमारे लिए गौरव की बात है। सीमा दत्ता चटर्जी ने देश को और हमे गौरवान्वित किया है । सुभाष अग्रवाला ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
