कोलकाता, 27 जून । पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की पंचायतों उम्मीदवार स्वपना दास के घर से भारी मात्रा में बम बारूद बरामद हुए हैं। कटवा थाने की पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में बारूद और बम बनाने के अन्य सामान बरामद किए हैं। इसके बाद पंचायतों उम्मीदवार के पति मिथुन दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार रात उसकी गिरफ्तारी हुई है। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर उसे हिरासत में लेने की अर्जी पुलिस ने लगाई है। मिथुन की पत्नी कटवा के आलमपुर ग्राम पंचायत से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। कुसुंबा गांव में इनका घर है। सोमवार रात क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने छापेमारी की थी जिसके बाद उनके घर से भारी मात्रा में बम बारूद की बरामदगी हुई है। इसके बाद मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। स्थानीय माकपा उम्मीदवार रीना दास ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के घर से बड़ी मात्रा में बम बारूद का बरामद होना इस बात का प्रमाण है कि तृणमूल कांग्रेस किस तरह से चुनाव करवाना चाहती है। बंदूक और गोली के दम पर अगर चुनाव जीतने की फिराक में लगे हैं तो जाहिर सी बात है लोकतंत्र की हत्या की जाएगी। इस बारे में स्वपना ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।
