कोलकाता, 23 जून। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को एक बार फिर दिल्ली बुलाया है। 27 जून को उन्हें दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। इसके अलावा मलय घटक के साथ ही कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनुप मांझी उर्फ लाला को भी दिल्ली बुलाया गया है। उसे 28 जून को हाजिर होने को कहा गया है। इसके पहले गत सोमवार को भी मलय को हाजिर होने को कहा गया था लेकिन पंचायत चुनाव प्रचार में व्यस्तता का हवाला देकर वह नहीं गए थे। इसके पहले अनूप मांझी उर्फ लाला के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। दूसरी ओर सीबीआई ने उसकी संपत्ति भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि लाला के घर छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे जिनमें मलय घटक से उसके संबंधों की जानकारी मिली है। इसके बाद ही घटक से पूछताछ होनी है।
