आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटन रोड स्थित मास्टर पाड़ा इलाके में बीती रात एक क्लब के पास दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प मारपीट में तब्दील हो गई। इस घटना को लेकर इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूत्रों के अनुसार बीते कुछ दिनों से क्लब के पास तनाव का माहौल था। रविवार रात क्लब के पास दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। एक गुट के सदस्यों ने मास्टर पाड़ा मोड़ जाम कर दिया। सूचना मिलने पर डीसी सेंट्रल कुलदीप सोनेवाने के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की पुलिस बल पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस की कार्रवाई से कुछ देर में स्थिति सामान्य हो गई। इलाके में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए इलाके में मोबाइल पुलिस तैनात है। पुलिस ने जांच के दौरान मौके से दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस दोनों मोटरसाइकिल के मालिकों को खोज कर रही है। इस घटना को केंद्र कर इलाके में घंटों तनाव पसरा रहा पुलिस की तत्परता से मामले को संभाला जा सका। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है। ज्ञात हो कि यह इलाका काफी संवेदनशील है। पहले भी यहां इस तरह के विवाद हो चुका है।इसको देखते हुए पुलिस के द्वारा इलाके में लगाता गस्त किया जा रहा है