ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय सामुदायिक विकास अधिकारी श्री ज्योति प्रसाद बोरी ने कुनुस्तोड़िया स्थानीय बाज़ार में जाकर लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणाम से अवगत कराया और इसका इस्तेमाल ना करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, उनके बीच क्षेत्र की ओर से कपड़े के थैले और कैप वितरित किये गये। इस जागरूकता अभियान में सामुदायिक विकास अधिकारी के साथ क्षेत्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इसके बारे में बताते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता का विषय हर व्यक्ति के जीवन से जुड़ा है जिसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिकूल तरीके से प्रभावित करता है। ऐसे में सभी को इसके उपयोग में कमी लाने और कपड़ों के थैलों का इस्तेमाल करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया जिससे नि:संदेह लोगों में जागरूकता फ़ैली है।