रानीगंज/ 25 सहभागियों ने सुदर्शन क्रिया और हैपीनेस तकनीकों का अध्ययन किया। प्रशिक्षक हंसा रुठीला, हरप्रीत कौर और धरम वीर सिंह थे। इस प्रोग्राम में सहभागियों को संतुष्ट, प्रोडक्टिव और खुशहाल जीवन के लिए तकनीकों का संकल्प लिया गया। साथ ही, योगासन, मेडिटेशन और ज्ञान सत्र भी आयोजित किए गए। यह प्रोग्राम सभी को शांति, आनंद और समृद्धि का अनुभव कराने का अवसर प्रदान करता है।