रानीगंज। पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न ब्लाक कार्यालयों में नामांकन के लिए फॉर्म लिया गया तथा नामांकन जमा किया गया। रानीगंज के रानीसायर स्थित ब्लॉक कार्यालय में तीसरे दिन सीपीआईएम के बाकी प्रार्थीयों ने फॉर्म लिया तथा फॉर्म लिए हुए प्रार्थियों ने नामांकन जमा किया। तीसरे दिन यहां शांति पूर्ण रुप से नामांकन का कार्य पूरा हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से यहां धारा 144 लगी हुई थी। तथा भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। रानीगंज के ग्राम पंचायत में केवल सीपीआईएम प्रार्थियों द्वारा कुल 52 प्रार्थीयों ने नामांकन किए एवं पंचायत समिति में कुल 10 सीपीएम प्रार्थियों ने नामांकन किए। जिसमें बल्लभपुर से 18, तिराट से 10, जेमेरी ग्राम पंचायत से 16, एगरा से तीन एवं आमरसोता से पांच प्रार्थीयों ने नामांकन जमा किया। जबकि रोटी बाटी ग्राम पंचायत से अभी तक एक भी प्रार्थी ने अपना नामांकन जमा नहीं कियाा है।
