रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 93 स्थित रानीगंज के हालदार बांध इलाके में स्थित श्री श्री रक्षा काली मंदिर पूजा कमेटी की और से हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास से 152वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव में आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद दीव्येंदु भगत, रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुज्जमिल शहजाद अंसारी, वार्ड संख्या 93 के पार्षद आलोक बोस, वार्ड संख्या 91 के पार्षद राजू सिंह, तृणमुल नेता सदन कुमार सिंह,संदीप भालोटिया,पुरोहित सत्यजीत मिश्रा, गोबर्धन केउरा, मितुल केउरा, गणेश केउरा, शिबा रजक, टूबाई केउरा सहित श्री श्री रक्षा काली मंदिर पूजा कमेटी के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
पूजा के विषय में पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि या 152 वर्ष की पूजा है। जो प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष पाठा बली के साथ साथ खिचड़ी भोग का आयोजन किया जाएगा। इस पूजा के विषय में मान्यता है कि डेढ़ सौ वर्ष से पहले इस गांव में महामारी फैली थी बहुत सारे लोग मारे गए थे। तब मैंने एकतब मैंने एक बूढ़े व्यस्क को स्वप्न दिया था कि धूमधाम से पूजा करने से बीमारी दूर हो जाएगी। तब बूढ़े बुजुर्गों ने बताया कि मां काली की पूजा करो तब से हम लोगों ने बताए अनुसार मिट्टी कंधे पर ले आकर मां काली का आकार दे पूजा करते हैं यह पूजा इसी महीने में शनिवार को होती है, शनिवार को सूर्यास्त के बाद पूजा शुरू होती है एवं रविवार के सूर्यउदय होने तक पूजा समाप्त हो जाती है। मां से जो भी मांगा जाता है वह पूरा हो जाता है जिनकी मानसिक पूरा हो जाती है वह यहां दांडी खटते हैं। हर वर्ष यहां दुर्गा पूजा की तरह ही मा रक्षा कली की पूजा होती है जिसमें सभी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। रात भर पूजा की धूम रहती है। पूजा से पहले बुजीरबांध तालाब से पुरोहित कलश में जलभर बारी मंदिर में कलश स्थापित होती है,साथ ही हजारों की संख्या में महिलाओं ने दांडी देते हुए मंदिर प्रांगण में आकर प्रणाम करती है,
पुष्पांजलि देकर मां का आशीर्वाद लेती है, विधि विधान से रात भर पूजा अर्चना चलता होती है।
इस विषय में दिव्येंदु भगत ने बताया कि मां रक्षा कली सब की रक्षा करती हैं। इस इलाके में जितना भी पूजा पाठ होगा इलाका पवित्र होगा। यहां के सभी लोगों को सजग सचेतन रहना होगा तथा दिल से मां काली की पूजा करनी होगी। जिससे सभी की मनोकामना पूर्ण होगी। इस दौरान उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि हालदार बांध इलाके में होने वाले इस पूजा में न सिर्फ रानीगंज आसनसोल बल्कि अन्य जिले यहां तक कि अन्य प्रदेशों से भी लोग आकर शामिल होते हैं। और मां का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं,पूजा में शामिल हुए,अतिथियों ने कहा कि मां रक्षा काली मंदिर में आयोजित इस पूजा में सम्मिलित होकर वह बेहद खुश है उन्होंने मां से प्रार्थना की कि सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और सभी के जीवन में खुशियां बनी रहे ।