रानीगंज/ विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के आसनसोल नगर अध्यक्ष फिरोज आलम की अध्यक्ष्ता में दानिशगाह इस्लामिक हाई स्कूल के प्रांगण में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का कार्यक्रम दुर्गापुर के गौरी देवी अस्पताल की सहायता से किया गया , इस शिविर का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह तथा स्कूल के शिक्षक मोहम्मद मसरूर आलम,हसन मुमताज,बिलाल हसन एवम हाजी अबदुर रऊफ जी के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में संगठन के मोहम्मद मौशूफ आलम,मुमताज अख्तर,कलीम मंसूरी,यशमीन, बिनय बाउरी, फहद आलम,अनुज बाउरी,सागर कुमार डोम,मोहम्मद चांद,धर्मेंद्र दुसाद उपस्थित थे।