
आसनसोल: साउथ बंगाल के जाने-माने उद्योगपति समाजसेवी मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी व कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल ने शनिवार कोलकाता सारांश को हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा प्रायोजित सीमा दत्ता चटर्जी ने एक बार फिर से देश का डंका बजाया है।

50 देशों के इस विश्व प्रतियोगिता में सीमा दत्ता चटर्जी ने अपना दूसरा पदक हासिल की । 25 मई को हुए 21 वे विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में सीमा दत्ता चटर्जी ने इस प्रतियोगिता में दूसरा कांस्य पदक हासिल किया। इस तरह से उन्होंने पूरे विश्व चैंपियनशिप में दोनों स्पर्धाओं में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया। सीमा ने बताया कि साउथ अफ्रीका के सनसिटी में तापमान शून्य से नीचे है जो कि भारत के किसी भी प्रतिभागी के लिए कठिन है। अपने प्रदर्शन के लिए सीमा ने अपने कोच और मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष चंद्र अग्रवला का बहुत आभार व्यक्त किया और कहा की सुभाष बाबू की कंपनी ने मुझे प्रायोजित किया तभी मैं इतनी दूर पहुंची हूं अभी और आगे जाना है देश का मान बढ़ाना है सुभाष चंद्र अग्रवाला ने कहा कि यह देश के लिए और हमारे लिए गौरव की बात है
