
दुर्गापुर/पानागढ़। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बकरी की गई जान,स्थानीय लोगों की बड़ी शिकायत कभी भी घट सकता है इलाके बड़ी हादसा, उनलोगों का बड़ा आरोप आज बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बकरी की गई है जान तो कल इसके चपेट में इलाके के रहने वाले लोंग भी आ सकते है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ अपना गुशा दिखाया।घटना पश्चिम बर्दवान जिला के दुर्गापुर स्थित पानागढ़ राइस मिल रोड पर हुई। स्थानीय निवासी शबनम गोस्वामी ने शिकायत की कि उनके क्षेत्र में दस परिवार रहते हैं,जिनके बिजली मीटर बॉक्स बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा खुले दीवार पर लगा दिया गया हैं और यह मीटर बॉक्स खुला हुआ है।जिससे कई तार खतरनाक तरीके से लटके हुए है,जहां खतरनाक स्थिति में ये बिजली के तार लटके हुए हैं, उसके ठीक बगल में एक खेल का मैदान है।उस मैदान में लगभग हर दिन छोटे-छोटे बच्चे खेलने आते हैं।आज सुबह बिजली के कटा हुआ लटकते तार के संपर्क में आने से एक बकरी की मौत हो गई। यहां रह रहे स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है या इसकी आशंका बनी रहती है। इसको लेकर बिजली विभाग सहित प्रशासन विभाग के अधिकारियों से बार-बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
