आसनसोल: कोरोना महामारी के दौर में उल्लेखनीय और साहसिक कदम उठाने वाले दिल्ली के जितेंद्र सिंह शंटी से इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने मुलाकात की और उन्हें भरपूर बधाई दी। शंटी ने भी उनका पुरजोर तरीके से स्वागत किया।ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के दौरान शंटी ने सैंकड़ों लावारिश लाशों का दाह संस्कार किया।गौरतलब है कि कोरोना से मरने वालों को लावारिश तरीके से फेंक दिया जाता था।ऐसे में शंटी ने लावरिश लाशों के दाह संस्कार का बीड़ा उठाया।इस क्रम में वह कई बार कोरोना पॉजिटिव भी हुए,लेकिन हार नहीं मानी।लगातार अपने मिशन में लगे रहे।इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने उन्हें पद्म श्री सम्मान से विभूषित किया।आज भी समाज के लिए कुछ सार्थक करने का जज्बा उनमें बना हुआ है।संजय सिन्हा ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज में सबसे ऊंची जगह मिलनी चाहिए।अपनी जान की परवाह किए बिना शंटी ने ये काम किया।इसके अलावा वह पिछले 27 सालों से एक सामाजिक संस्था शहीद भगत सिंह सेवा दल भी चला रहे हैं।वह दिल्ली के शाहदरा से विधायक भी रह चुके हैं।