कोलकाता, 1 मई । राजधानी कोलकाता के प्रसिद्ध प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है। यहां शौचालय में एक छात्रा का वीडियो बनाने का आरोप छात्र पर लगा है। विश्वविद्यालय के डिरोजियो भवन में छात्र और छात्राओं का शौचालय आसपास है। दोनों के बीच में एक दीवार है। दीवार का ऊपरी हिस्सा खाली है। आरोप है कि उसी खाली हिस्से से एक छात्र ने हाथ बाहर निकाल कर छात्राओं के शौचालय का वीडियो बनाने की कोशिश की। जानकारी मिलने के तुरंत बाद भी डीन के पास इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई। विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया है कि इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए और सुनिश्चित हुआ कि किस छात्र ने ऐसा किया है। उसे पकड़ा गया जिसके बाद उसने विश्वविद्यालय प्रबंधन के पास लिखित में माफी मांगी है और स्वीकार किया है कि उसने गलती की है। जब वह वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था तब शौचालय में एक छात्रा थी। उसने लिखित में रजिस्ट्रार के पास शिकायत दर्ज कराई है। रजिस्ट्रार देवज्योति कोनार ने सोमवार को बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच चल रही है। पिछले हफ्ते यह घटना हुई थी जिसके बाद इसकी एक रिपोर्ट बनाकर विश्वविद्यालय की अनुशासन रक्षा समिति के पास भेजी गई है। ऐसे मामलों में विश्वविद्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर चलता है और निश्चित तौर पर ऐसा करने वाले छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सोमवार को अनुशासन रक्षा समिति की बैठक होनी है। इसमें फैसला हो जाएगा।
