कोलकाता, 29 अप्रैल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि केंद्र बंगाल का अधिकार रोक कर रख रहा है लेकिन मैं दिल्ली जाकर बंगाल का अधिकार छीन कर लाउंगा।
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक ने यह भी कहा कि वह 100 दिनों के काम का ”बकाया” पैसा वसूल करने के लिए दिल्ली जाकर धरने पर बैठेंगे। अभिषेक ने शनिवार को मैनागुड़ी में हुई सभा से अपनी दिल्ली यात्रा की तारीख की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के नवजवार (जनसंपर्क) यात्रा को पूरा कर एक करोड़ पत्र लेकर दिल्ली जाना चाहते हैं। बकाया भुगतान की मांग को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी जिले के सात लाख 98 हजार लोगों ने 100 दिन काम किया और पैसे नहीं मिले क्योंकि केंद्र ने पैसा ब्लॉक कर रखा है। मुझे जिले से कम से कम चार लाख पत्र दें। मैं आपकी मांगों को प्रस्तुत करने के लिए पूरे राज्य से एक करोड़ पत्र लेकर दिल्ली जाऊंगा। अभिषेक ने यह भी कहा कि वह अनिश्चितकाल के लिए केंद्र सरकार से हक के पैसे लेने के लिए धरने पर बैठेंगे। इस संदर्भ में उन्होंने आगे कहा, ”अगर मैं एक करोड़ चिट्ठियां लेकर दिल्ली पहुंचता हूं तो किसी मंत्री की इतनी ताकत नहीं है कि कान में रुई लगाकर बैठ जाए।”
पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल की जनता ने भाजपा को वोट दिया था। भाजपा पर चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए अभिषेक ने कहा कि भाजपा एक टूटा हुआ ऑडियो कैसेट है, आप इसे केवल सुन सकते हैं, लेकिन आप इसे देख नहीं सकते। जबकि तृणमूल एक उच्च गुणवत्ता वाली डीवीडी है, आप एक ही समय में देख और सुन सकते हैं।
अभिषेक ने कहा कि पिछले चुनाव में भले ही उत्तर बंगाल ने तृणमूल को खाली हाथ लौटाया हो, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार ने सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उत्तर बंगाल के लोगों को मुहैया कराया है।

