सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल । सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद विधायक शंकर घोष ने शनिवार को सिलीगुड़ी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
विधायक शंकर घोष ने कहा कि कालियागंज कांड को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया था। वहां एक युवक ने विधायक को पुलिस कस्टडी में लेकर मारने की धमकी दी है। युवक को ट्विटर हैंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रचार करते हुए भी पाया गया है। इसका साफ मतलब है कि युवक तृणमूल से जुड़ा है। विधायक ने कहा कि धमकी देने वाले के संदर्भ में आईसी से मुलाकात कर जानकारी दे दी गई है। वहीं, लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है

