आसनसोल:नियामतपुर सेंट्रल भाजपा कार्यालय में कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष पंकज साव को सम्मानित एवं प्रेसवार्ता किया गया। गुरुवार शाम चार बजे नियामतपुर भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित पंकज साव को उत्तरनिय पहनाकर आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता भाजपा लिगल सेल के को कन्वेनर विनोद सिंह सोलंकी ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रेसवार्ता में पत्रकार मित्रों ने पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर प्रसन्न किया जिसमें दो दिन पहले कुल्टी विधायक के ऊपर उल्टे सीधे आरोप लगाकर आलोचना किया जा रहा है उसमें मंडल तीन के अध्यक्ष पंकज साव ने कहा कोई मोबाइल पर कुछ भी बात करता है उसे हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है। कुल्टी भाजपा के युवा नेता टिंकु वर्मा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा पार्टी में ईमानदार होना ही सबसे बड़ा पाप है। कुल्टी विधायक ने पार्टी को सिर्फ़ समर्पित किया है। तभी भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने कुल्टी का टिकट दिया और वे आज जनता के लोकतांत्रिक वोट से जीतकर कुल्टी विधायक है। भाजपा पार्टी में वे सम्मानीय है और रहेंगे। उपस्थित थे योग गुरु संकर प्रसाद, युवा कन्वेनर बिकी प्रसाद, भाजपा नेता अमर प्रसाद, कुल्टी मंडल 4 के महासचिव अनिमेष माझी, भाजपा नेता कवि राय,साचु दास, दिवाकर कुशवाहा,आलोक पोयतांडी के साथ काफ़ी सँख्या में युवा कार्यकर्ता इस प्रचंड गर्मी में थे।
