चिरकुंडा। अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा को मेरी लेण्ड विश्व विद्यालय(यूएसए) ने मानक पीएचडी से नई दिल्ली के इण्डिया हेबीटेट सेन्टर में सम्मानित किया गया।इस विद्यालय में अशोक वर्मा तेरह साल से प्राचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।मानक पीएचडी की उपाधि मिलने पर स्कूल के सचिव निलय गढ़याण सहित स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अशोक वर्मा को बधाई दी है!
