सिलीगुड़ी,19 अप्रैल । डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा के फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत में बुधवार को सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने पांच नई सड़कों का उद्घाटन किया। सड़क का निर्माण करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। बुधवार को पांचकेलगुड़ी इलाके में एक कार्यक्रम के माध्यम से एसजेडीए चेयरमैन ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक के कार्यकाल में सड़कों की स्थिति बहुत अच्छी थी। वर्तमान में सड़कों की सुुध लेने वाला कोई नहीं है। हालाकिं वर्तमान मेयर गौतम देव की पहल से एसजेडीए ने इलाके की पांच जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरू की। आज इन सभी सड़कों का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत में पांच करोड़ रुपये की लागत आई है।

