रानीगंज। दर्द रहित प्रत्यारोपण,गैस्टोलॉजी, यूरोलॉजी, सर्जिकल जांच व सामान्य चिकित्सा की सुविधा के लिए गुरुवार को रानीगंज लायंस पतेसरिया मेमोरियल हॉल में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चार समाज कल्याण संगठनों रानीगंज लायंस क्लब, कोलफील्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी महिला शाखा द्वारा किया गया। जहां इस दिन स्वास्थ्य जगत के प्रमुख चिकित्सकों की देखरेख में इस शिविर में अनेक लोगों ने निःशुल्क विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कीं। आयोजकों का दावा है कि इस तपती गर्मी और कोरोना महामारी के माहौल में कई जटिल बीमारियों से गुजरने के बाद लोगों में घोंसला बनाकर उन बीमारियों के खात्मे को ध्यान में रखते हुए इस तरह के स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया है। उनका दावा है कि वे पहले भी इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा चुके हैं। इस बार भी उन्होंने ये सभी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में देकर आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए पहल की है। इस स्वास्थ्य शिविर के प्रारंभ के दौरान रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल,सहायक पुलिस अधिकारी आशीष मंडल,व स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य संचालक कमलेंदु मिश्रा,मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष आशा टोडानी सुशील कुमार लायंस क्लब अध्यक्ष संदीप केडिया रानीगंज टाउन टीएमसी उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्याम जालान,राजेश जिंदल,आयुष झुनझुनवाला उपस्थित थे।
आयोजकों ने कहा कि आजकल गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी की तरह कई लोग घुटने की समस्याओं से पीड़ित हैं, उस समस्या को हल करने के लिए बिना दर्द के घुटने को कैसे ठीक किया जाए, नवीनतम पद्धति से दर्द प्रबंधन के माध्यम से समाधान सूत्र खोजने की पहल की है।
