
कोलकाता। बड़ाबाजार के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड 42 को उन्नत वार्ड बनाने के स्वप्न को साकार करने की एक और कदम बढ़ाते हुए अमरतल्ला लेन मे शीतल जल के प्याऊ का निर्माण कराया गया । उत्तर कोलकाता के लोकप्रिय सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय प्याऊ का लोकार्पण किया । जोडासाँकु विधायक विवेक गुप्ता ने कहा कि मानवता व समाज के कार्य के लिये सभी को आगे बढ़ कर समाज के हित के लिये आगे आना चाहिए। वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने कहा कि इस वार्ड में काफी संख्या में लोगों का अवागमन होता है। गर्मी के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए ही इस प्याऊ का निर्माण किया गया। अब राहगीरों को कोई परेशानी नहीं होगी।


ईद के पर्व मानाने हेतु जरूरत मंद लोगो के बीच मे साड़ी ,लूगीं,कुर्ता वितरण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन आयज अहमद खान गुड्डू ने किया। आनिला खान,शहनवाज खान,मो.सुल्तान भाई,मो वकील,मो गुलजार, मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तृणमूल कार्यक्रता मो जाकिर, रविन्द्र सिंह,जय प्रकाश पाण्डेय, दिपक शर्मा,गौरव रेखी,सूरज यादव,चन्दन वार्मा,अभिषेक असोपा,सुनिल दीक्षित, मनोज तिवारी,गोरेलाल शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
