मेदिनीपुर, 14 अप्रैल। तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को दो ट्वीट किया है। हालांकि इनमें उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर अमित शाह और शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष किया है।
हुगली जिले की आरामबाग की सांसद अपरूपा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- चैत-बैशाख महीने में लू से बचने को लेकर राज्य सरकार ने निर्देशिका जारी की है लेकिन मेदिनीपुर के भतीजे ने दिल्ली के चाचा को बुलाकर एवं बाहरी लोगों को एकत्रित करके सिउड़ी में सभा करके बंगाल को और गर्म करने की कोशिश की है।
2021 के विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री के भाजपा कार्यकर्ता के घर जाकर भोजन किये जाने पर कटाक्ष करते हुए तृणमूल सांसद ने लिखा – आदिवासी एवं अनुसूचित जनजाति के लोग भूले नहीं हैं कि आपने चुनाव के समय उनके घर पर खाना खाया था लेकिन चुनाव के बाद दिल्ली का लड्डू हवा हो गया।