कोलकाता ; कोलकाता की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल अपने चिकत्सा सेवा कार्यों को अग्रसर करते हुये, पूर्व मेदिनीपुर स्थित, रामनगर अंचल के भुनियाजीबाढ़ गांव में चक्षु परीक्षण शिविर का आयोजन किया। दोपहर २:३० बजे से रात्रि ११:०० बजे तक चले इस शिविर में करीब ८०० जरूरतमंदों का निःशुल्क चक्षु परीक्षण किया गया। इसमें करीब ५५० लोगों को निःशुल्क चश्मा का वितरण आगामी रविवार ३० अप्रैल को किया जाएगा एवं करीब ५० रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा करवाया जायेगा। ज्ञात रहे कि इस क्षेत्र में यह पहला आयोजन था जिसके कारण ग्रामवासी काफी उत्साहित दिखे । इस अंचल में ग्रामवासियों के लिए यह अनूठा शिविर जिसका लाभ हर जरूरतमंदों ने लेना चाहा। भुनियाजिबाढ कानुप्रिया हाट “मां कमला” काली पूजा उत्सव कमिटी, द्वारा आयोजित देवी मां के वार्षिक उत्सव सम्मेलन के अंतर्गत यह चक्षु परीक्षण शिविर सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने आयोजित किया गया। इस शिविर में, कंटाई म्युनिसिपल वाइस चेयरमैन श्री सूर्य प्रकाश गिरी के साथ साथ कृषि कर्माध्यक्ष श्रीमती शंकरी राय, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्री उत्तम बारीक, ग्राम पंचायत उप प्रधान श्री तमाल तरु दास महापात्र एवम अन्य गणमान व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर शिविर की अत्यंत तारीफ की साथ ही इस तरह के आयोजन की जरूरत व्यक्त की। मां कमला काली पूजा उत्सव कमिटी के संयोजक श्री कौशिक साहू ने शिविर में अपना पूर्ण सहयोग दिया। साथ ही कमिटी के पूर्णनेंदु विकास साहू, राम पद मैकअप, सुदीप राउथ, तापस राउथ, पन्नालाल साहू, सुधीर दास, सपन कुमार पात्र, आशुतोष राउथ आदि ने पूर्ण सहयोग ही नहीं दिया अपितु, संस्था का पूर्ण सम्मान भी किया। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में संस्था सेवा के नए नए आयामों को छू रही है। पवन बंसल के साथ संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, विनय सोनथलिया, बिमल मुरारका, महेश पंचालंगिया आदि ने अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता से शिविर की सफलता में सराहनीय भूमिका निभाई। ज्ञात रहे कि करोना काल से ही संस्था चिकित्सा कार्यों में अपनी विशिष्ट योगदान समाज के हर वर्गों के लिए करती आ रही है, जो की सभी के पारस्परिक सहयोग एवं संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व द्वारा ही संभव होता आया है। यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।