बराकर । गायत्री परिवार के पांच जिलों का कार्यकर्ता सम्मेलन बराकर गायत्री शक्तिपीठ मे संपन्न हुआ । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 के गायत्री नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में गायत्री परिवार के पांच जिलों का स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पश्चिम बर्दवान,पूर्वी बर्दवान,बीरभूम,पुरूलिया एवं बांकुड़ा जिलों के गायत्री परिवार के भारी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे त्रिलोचन साहू ,तपन डे,पूर्वी जोन प्रभारी वीरेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे । बराकर गायत्री शक्तिपीठ की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत उप जोन समन्वयक वीरेंद्र तिवारी ने स्वागत भाषण से किया। उन्होंने उपस्थित गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला वर्ष 2026 विश्व तथा पूरे भारतवर्ष के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है । हम सबको अधूरे कार्यों को इस दरमियान पूरा कर 2026 की तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि बराकर गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में आज के सम्मेलन से मैं काफी हर्षित हूं । क्योंकि एक साथ इतने लोगों का समावेश पश्चिम बंगाल की धरती पर मैंने इससे पहले कभी नहीं देखा था पर आज यहां उपस्थित महिला एवं पुरुषों को देखने से मालूम पड़ रहा है कि पश्चिम बंगाल अब जाग चुका है। स्वर्गीय गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सपनों को पूरा करने का समय आ गया है। निश्चित रूप से हम कह सकते हैं कि आने वाला वर्ष 2024 में बंगाल की धरती युग निर्माण के उद्देश्य में क्रांति ला देगा । वहीं झारखंड के प्रभारी पूर्वी जोन शांतिकुंज से पधारे त्रिलोचन साहू ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया। वही सम्मेलन के दौरान बर्नपुर से आई दो बहने रजनी गुप्ता और किरण साव ने अपने सुमधुर स्वरों से स्वागत गान गाकर सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को मुग्ध कर दिया। उनके साथ ढपली में प्रीतम कुर्मी साथ दे रहे थे। सम्मेलन में रानीगंज से आरपी खेतान तथा कन्हैया लाल सिंह के अलावे बराकर गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी विजय कृष्ण खेमानी,उमंग पोद्दार ,नरेश गोयल,दीपक दुधानी ,प्रवीण जैन ,पंकज पोद्दार ,आशा शर्मा ,ईश्वर भाई पटेल , गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक सतीश गुप्ता के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।