चिरकुंडा।आसनसोल रेल मंडल के कुमारधुबी स्टेशन के पूर्वी झारखंड स्थित नया नगर औघरडंगाल में रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाया गया कुल अवैध 39 घरो व दुकानो पर रेलवे का बुलडोजर चला। स्थानिय लोगो का नेतृत्व कर रहे मेढा पंचायत मुखिया मनोज राउत व मासस नेता मुन्ना यादव को अपना कदम पिछे हटाना पडा जब रेलवे के अधिकारी दो जेसीबी व भारी रेलवे सुरक्षा बल के जवान लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे।स्थानिय लोगो द्वारा रेलवे अधिकारी के समक्ष याचना कर कुछ दिनो का समय मांग रहे थे पर रेलवे अधिकारी ने अपनी तात्कालिक योजनाओ को बताते हुए कहा कि यह फ्रेट कारिडार के लिए ही सेक्शन फाइव के तहत 39लोगो को नोटिस दिया जा चुका है चार माह पुर्व रेलवे के द्वारा पावर सब स्टेशन का अपग्रेडेशन व उच्च क्षमता वाले पावर सब स्टेशन का निर्माण तात्कालिक रूप से करने की चल रही है जिसके लिए अपने जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद यह कार्य प्रारंभ करना है और औघड़डंगाल स्थित महेश की दुकान ,दुर्गा पंडित का घर व दुकान तथा निरंजन पंडित का होटल सहित अन्य घरो पर जेसीबी चलाया गया लोगो को अपना सामान जल्दबाजी में जितना समान हटा पाये हटा लिए उसके बाद भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी मे अतिक्रमण हटाया गया।स्थानिय लोग टकटकी लगाये रहे की क्षेत्र के नेता जो आश्वासन पर आश्वासन देते रहे की किसी को नही उजडने दिया जाएगा पर जब रेलवे का बुलडोजर पहुचा तो क्षेत्र के नेता नही पहुचे तो लोग अपना सामान हटाते रहे और हमारा आशियाना तो उजड ही गया।
मौके पर मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस दलबल के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाओ अभियान में रेलवे के अधिकारी व सुरक्षा बल के साथ मौजूद थे ताकि किसी तरह का मास मुव होने पर रोका जा सके।
अतिक्रमण हटाने पहुचे रेल अधिकारी के टीम का नेतृत्व एईएन बिनोद कुमार द्वारा की जा रही थी मौके पर इलेक्ट्रिकल अभियंता रजनीश कुमार ,सिनियर सेक्शन इंजीनियर सुधांशु कुमार आईओडब्लू सीताराम पुर शिव कुमार आईओडब्लू बराकर मिथिलेश कुमार,रेल एसएसपी विपिन कुमार आदि मौजूद थे।