आसनसोल।आसनसोल पुलिस लाइन स्थित जीवक डॉक्टर्स चेम्बर में बुधबार को समाजसेवी संगठन आसनसोल सृष्टि द्वारा आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज के सहयोग से स्वेक्षा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 41 लोगो सहित छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के चिकित्सक एवं टेक्नीशियन की देखरेख में कुल 41लोगो ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में आसनसोल गर्ल्स कॉलेज की छात्रा ऋत्विका राजश्री ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान कर रक्तदान के क्षेत्र में समाजसेवा का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ देवाशीष बनर्जी ने बताया कि आसनसोल सृष्टि द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज के सहयोग से किया गया , वही शिविर में जीवन सुरक्षा,कुल्टी मदद फाउंडेशन सहित रक्तदान से जुड़े लोगों एवं आसनसोल सृष्टि के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान आंदोलन के पुरोधा प्रबीर धर,आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजीत चटर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, जीवन सुरक्षा के सचिव अशीम सरकार, समाजसेवी सुमित कुमार, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग,चिकित्सक एवं समाजसेवी विशेष रुप से उपस्थित थे।